
ग्राम पंचायत गनेरा के सरपंच को कलीराम बल्द शिवदयाल और उसके परिवार द्वारा घर में घुस कर दी गई जान से मारने की धमकी । सरपंच कृष्ण कुमार झा एवं ग्रामीणजनों द्वारा थाना मानखनगर को इस सम्बंध में आवेदन दिया गया ।
क्या था मामला ?
ग्राम गनेरा में खसरा क्र. 297/4 रकवा लगभग 12 एकड़ जो कि ग्राम आवादी का खसरा है । जिसका सीमांकन दिनांक 21/03/2024 दो पटवारी एवं आर.आई. की संयुक्त टीम द्वारा किया गया था । उक्त सीमांकन में ग्राम के कलीराम अहिरवार द्वारा मौके पर 4 से 5 एकड़ जमीन पर कब्जा पाया गया था । सीमांकन से आक्रोशित होकर कलीराम द्वारा अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह सुबह घर मे घुस कर ग्राम के सरपंच के साथ गाली गलौच की गई साथ ही उक्त मामले में हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की धमकी दी गई ।
सरपंच कृष्ण कुमार झा द्वारा बताया गया ग्राम गनेरा में आवादी की लगभग 12 एकड़ जमीन है जिसको भूमिहीन परिवारों को आवंटित किया जाना है एवं युवाओ के लिए खेल मैदान निर्मित किया जाना है । लेकिन कब्जे धारियों द्वारा आवादी की भूमि पर खेती की जा रही है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर भूमिहीन परिवारों को निवास हेतु भूमि आवंटित नही हो पा रही साथ ही युवाओं को खैल मैदान उपलब्ध नही करा पा रहे ।
सरपंच द्वारा ग्राम के विकास में निजिलाभ के चलते अड़चन पैदा करने बालो पर शासन प्रशासन से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग की गई ।