Makhannagar News : सरस काव्य गोष्ठी” का आयोजन किया गया

निशिगंधा साहित्य संगम द्वारा “काव्य के रंग-मित्रों के संग” काव्य गोष्ठी का आयोजन स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल माखन नगर मे किया गया । मां सरस्वती की पूजन अर्चन के बाद कवि बृजेश त्रिवेदी द्वारा सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद गोष्ठी में सभी साहित्यकारों ने अपनी स्वरचित रचनाओं से श्रोताओं का मन आनंदित कर दिया।  महेश कुमार सोनी द्वारा गीत और गजल, मंसूर खान द्वारा शेर और गजल,नसीर साहब द्वारा गजल,  मनोज पाराशर द्वारा गीत, माखन सागरी द्वारा गजल, जनाब कौशर साहब द्वारा शेरो शायरी,  बृजेश त्रिवेदी द्वारा श्रृंगार गीत,  मनोज पाराशर द्वारा गीत,  अशोक प्रजापति द्वारा भक्ति काव्य,  राहुल राय द्वारा घनाक्षरी छंद, अमित गोलछा द्वारा जीवन क्षणिकाएं,  मुकेश पचौरी द्वारा कविता ,अमजद रोशन खान द्वारा मुक्तक और गजल, करण  द्वारा देशभक्ति गीत, अरविन्द दुबे द्वारा खड़ी बोली पर आधारित कविता का काव्य पाठ किया गया। गोष्ठी का संचालन बृजेश त्रिवेदी द्वारा किया गया। तथा लायंस क्लब के सदस्य दीपक वर्मा द्वारा सभी कवियों का मोतियों की माला से स्वागत किया गया। स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के डायरेक्टर अनीश सराठे द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन और संयोजन भोपाल से पधारे कवि मंसूर जी द्वारा किया गया । गोष्ठी में उपस्थित श्रोताओं ने काव्य का लुफ्त उठाया। श्रोताओं में  राजेन्द्र शर्मा, आवेश शर्मा, मुकेश सोनी, अविनेश दुबे, विवेक दुबे, कपिल परसाई, संजू, शनि सराठे, असद अहमद खान आदि मुख्य रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!