कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा समय सीमा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में ग्राम बुधवाडा, तहसील माखन नगर में पीडब्ल्यूडी द्वारा अनुमोदित रोड पर भूस्वामियों द्वारा कार्य को रोकने एवं रोड निर्माण में आपत्ति के समाधान के लिए नायब तहसीलदार स्वीटी चौहान की उपस्थिति में सीमांकन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय भूस्वामियों द्वारा आपत्ति लगाए जाने के कारण उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए सीमांकन प्रक्रिया की गई है। 200 मीटर रोड पिछले 1 वर्षों से नारायण मीना, अर्जुन मीना के द्वारा शासकीय गोहा को रोके जाने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब इस रोड के बनने से नर्मदापुरम से सीधे गुजरवाड़ा पहुंचा जा सकता है।
सीमांकन कार्य के दौरान नायब तहसीलदार ने संबंधित भूस्वामियों से संवाद कर सभी आपत्तियों का निराकरण किया और निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता साफ किया। इस दौरान राजस्व, पीडब्लूडी तथा पुलिस की संयुक्त टीम उपस्थित रही।