नर्मदापुरम जिले के माखननगर से आरी के मुख्य सड़क के दोनों ओर लगे मिट्टी के ढेर राहगीरों के साथ ही आम नागरिकों के लिए अब परेशानी का सबब बन चुके हैं। मिट्टी के ढेर लगे होने से रोजाना बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।आज ही बज्जरवाड़ा साइड सोल्डर फिलिंग की मिट्टी ठेकेदार द्वारा बीच सड़क पर डाली गई। जिसके कारण एक ऑटो पलट गया। ये तो गनीमत रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। आप को बता दें यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बालाजी कॉन्ट्रैक्शन कंपनी घोड़ाडोंगड़ी द्वारा बनाई गई है। जिसमें मेंटनेंस का काम चल रहा है। जिसमें साइड सोल्डर फिलिंग हो रही है।जब इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क योजना सब इंजिनियर से बात करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया।