भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंडल आरी की मंडल अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु बूथ अध्यक्षों की रायसुमारी भाजपा कार्यालय माखननगर(Makhan Nagar) में मंडल चुनाव प्रभारी जिला भाजपा महामंत्री श्रीमती प्रीति शुक्ला एवं सह प्रभारी आकाश तिवारी वरिष्ठ जनों के सामने संपन्न हुई। कुल 51 बूथ अध्यक्षों में से 45 बूथ अध्यक्ष रायसुमारी में शामिल हुए। राय सुमारी में चार नाम राजेंद्र गोस्वामी, विपिन यादव, विकास साहू एवं विनय यादव के निकलकर सामने आए है। भाजपा संगठन द्वारा मंडल अध्यक्ष की आयु का क्राइटेरिया 35 से 45 वर्ष के बीच रखा है।
रायसुमारी के नाम लिफाफे में बंद करके जिला कार्यालय भेज दिए गए है। कल जिला कार्यालय में वरिष्टों से रायसुमारी करके तीन नाम का पैनल प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा। प्रदेश कार्यालय द्वारा 15 दिसंबर तक आम सहमति से मंडल अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।