माखननगर /दीपक शर्मा : मध्य प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रदेश भर में आचार संहिता लागू की है। आचार संहिता के अनुसार सभी राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों को दीवारों , मकानों से प्रशासन द्वारा हटवा दिया जाता है। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के 22 दिन बाद भी प्रशासन की लापरवाही के चलते सुआखेड़ी पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाजू में वर्तमान सरपंच के घर लगा हुआ जन आशीर्वाद रैली का होर्डिंग अभी तक नहीं हटाया गया।आश्चर्य तो इस बात का होता है, कि सरपंच सचिव द्वारा समस्त गांव में पूर्ण संपत्ति विरूपण का कार्य हो गया ऐसा प्रमाण पत्र भी जनपद को दिया गया। लेकिन इतना बड़ा होर्डिंग न तो प्रशासन को दिखा और नही सरपंच ने उसे हटाना उचित समझा।
सचिव पवन श्रोती का कहना है कि मेरे द्वारा समस्त राजनीति विज्ञापनों को पंचायत से संपत्ति विरूपण के दौरान हटवा दिया गया था। सरपंच के कैसे लगा होर्डिंग इसकी जानकारी नही हैं।
पंचायत सरपंच अनिल कहार का कहना है कि यह तो जन आशीर्वाद रैली के समय का रखा हुआ है इसलिए हमने इसे यहीं रखा देने दिया हैं।