
माखन नगर : मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया की मंशा एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार आज दिन रविवार समय दोपहर 11:30 बजे से 2 बजे तक सूबे के थाने में “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम अंतर्गत बैठके आयोजित की जानी है।
इसी संबंध में नगर के थाना क्षेत्र के सभी आमजन, गणमान्य जनप्रतिनधिगण, सभी व्यवसाइयों, अधिवकक्तागण, डॉक्टर्स, शिक्षा विदो, से दोपहर 11:30 बजे जय हिन्द गार्डन में आमंत्रित किया जा रहा है। आमंत्रित व्यक्तियों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव की जानकारी प्राप्त की जाएगी ,पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया जाएगा , आयोजन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।