
माखन नगर श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है प्रतिदिन प्रात 7:00 बजे अभिषेक शांति धारा प्रातः 8:00 बजे नित्य नियम पूजन एवं 9:00 बजे से 10 लक्षण पर पूजन आयोजित की जा रही है। रात्रि 8:00 बजे आरती भजन एवं रात्रि 8: 30 बजे से शास्त्र प्रवचन
रात्रि 9:00 बजे से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बुधवार दिनांक 11 9 2024 को 1008 भगवान पुष्पदंत नाथ भगवान का मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया गया जिसमें सभी भक्तों ने श्रद्धापूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाए।
बुधवार दिनांक 18 9 2024 क्षमा वाणी पर्व के अवसर पर एवं पर्यूषण पर्व के समापन पर श्रीजी विमान शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे से श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर से मुख्य मार्ग में होते हुए वापस श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर आएगी जहां पर श्री जी का कलश अभिषेक किया जाएगा।