माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा वर्तमान परिदृश्य में मानसिक स्वास्थ्य की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में किया गया. जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ संयोजक प्रो डी एस खत्री ने अपने व्याख्यान में कहा कि विद्यार्थी अपनी दिनचर्या, खान-पान, योग एवं ध्यान के माध्यम से अपने मानसिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं, पंकज बेरवा ने अल्बर्ट आइंस्टीन का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं मस्तिष्क की कार्यक्षमता के बारे में बताया गया कि हम अपने मस्तिष्क का दस प्रतिशत ही उपयोग कर पूरा जीवन गुजार देते हैं तथा डॉ आई एस कनेश द्वारा मोबाइल से जो मानसिक विकृति उत्पन्न होती है उनसे बचने के उपाय बताए गए , इसके बाद आर एस पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के संदेशों को बताया कि व्यक्ति को अपने जीवन में धैर्य और सहनशीलता के साथ अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करना चाहिए , भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती संध्या गोलिया श्रीमती रानू झरानिया एवं डा मीनू सिंह, अंजली दुबे सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे डॉ अनीता साहू द्वारा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आभार ज्ञापित किया गया।