माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी को अपने समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को भी किसी प्रकार का नशा न करने तथा अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, डॉ अनीता साहू, महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।