Makhannagar News : हरियाली अमावस्या पर नवांकुर सखी योजना का शुभारंभ

हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रारंभ की गई नवांकुर सखी योजना के अंतर्गत माखननगर विकासखंड के ग्राम गूजरवाड़ा एवं बज्जरवाड़ा में हरियाली यात्रा, कलश यात्रा व हरियाली गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा विकासखंड समन्वयक नरेंद्र देशमुख ने प्रस्तुत की, जबकि जिला समन्वयक पवन सहगल ने योजना के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि महिलाओं की सहभागिता से पर्यावरणीय गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। महिलाओं को आंवला, मुनगा, आम, जामुन आदि पौधे और बीज वितरित किए गए।

नवांकुर सखी समूह की महिलाएं बीज रोपण थैलियों की देखरेख करेंगी, और बाद में जब पौधे रोपण योग्य होंगे, तो उन्हें जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, त्यौहार अथवा पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार के साथ उत्सव रूप में रोपित किया जाएगा।

गुरुदेव शिक्षा एवं समाजसेवा समिति के अध्यक्ष नीतिराज सिंह यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भगवानदास यादव, सरपंच प्रताप सिंह यादव, विपिन यादव, सुरेश यादव, हरीश नामदेव, मनोज परसाई, रामकुमार दभाड़िया, श्रीमती रीता यादव, यशोदा यादव, वैशाली चौर, सीमा यादव, शुभम गोस्वामी, पूनमचंद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व नवांकुर सखियां उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!