माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में शासकीय चिकित्सालय नर्मदापुरम से आई राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की टीम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर एक एक दिवसीय कार्यशाला /सेमिनार का आयोजन किया।
कार्यशाला के पूर्व मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता साहू ने मंच संचालन करते हुए कहा कि बड़े ही गौरव की बात है कि आज हमारे इस ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें जिला चिकित्सालय नर्मदा पुरम से मानसिक चिकित्सा व स्वस्थ अधिकारी डॉ नाजिया सिद्दीकी एवं कांति यदुवंशी ,नर्सिंग ऑफिसर हमारे बीच में उपस्थित है।
सेमिनार के पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुए उपस्थित विधार्थियों को बताया कि आज का सेमीनार आप सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,इस उम्र में मानसिक स्वास्थ्य को किस तरह स्वस्थ रखा जाए इस पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है ।तत्पश्चात मनोचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी ने सर्वप्रथम महाविद्यालय विधार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से अवगत कराया , मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित विद्यार्थियों को होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि यदि मन स्वस्थ है तो तन स्वस्थ रहेगा मानसिक अश्वस्था के कारण विधार्थी गंभीर बीमारियों से घिर जाते हैं नौबत सुसाइड तक की आती है किसी भी प्रकार की मानसिक अस्वास्थ्य हो तो उसका निदान है, उसके लिए आपको अपनी समस्याएं हमको बताना पड़ेंगी,आप चाहे तो हमारी हेल्प डेस्क का नंबर भी ले सकते हैं या हम लोगों का स्थाई सेंटर शासकीय चिकित्सालय नर्मदा पुरम में स्थापित सेंटर पर आकर अपना समाधान कर सकते हैं।
प्राचार्य सहित स्वास्थ्य विभाग के दल का आभार प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर कविता दुबे ने कहा की आज के इस महत्वपूर्ण सेमिनार में निश्चित ही विद्यार्थियों को एक नई जानकारी प्राप्त हुई होगी । साथ ही बताया कि इस तरह के सेमिनार व कार्यशालाएं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होती रहती है जिसमें विद्यार्थियों को अच्छी जानकारी व अनुभव मिलते रहते है।