
माखन नगर: श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 02 का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुठारिया में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता साहू के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के पंचम दिवस नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, एसडीएम नर्मदापुरम नीता कोरी, एसडीएम सोहागपुर बृजेन्द्र रावत, सीएमओ जी. एस. राजपूत माखन नगर, तहसीलदार सुनील गढ़वाल , नायब तहसीलदार सुश्री नीरू जैन माखन नगर का शिविर में पूरे प्रशासनिक दल के साथ आगमन हुआ । शिविर में पधारकर शिविरार्थियों द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विशेषकर मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जाना। स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीण जनता को जागरूक करने हेतु रांगोली एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। स्वयं सेविकाओं ने एन एस एस का लक्ष्य गीत गाकर युवाओं का उत्साह दिखाया । उपस्थित कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने स्वयं सेविकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ग्रामीण जनता को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान है । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक अधिकारी प्रो। डी,. एस. खत्री, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 1 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, डॉ. अमिताभ शुक्ला आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता साहू एवं शिविर आगमन हेतु पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार शिविर दल नायक शिवानी प्रजापति एवं सहायक दल नायक अनुष्का अग्रवाल द्वारा प्रकट किया गया।