दिनांक 18 जुलाई 2025 को माखननगर में जनपद पंचायत परिवार की ओर से क्षेत्रीय विधायक, विधानसभा सोहागपुर के माननीय विजयपाल सिंह राजपूत को नवीन जनपद पंचायत भवन हेतु 525.67 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर भवन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चयन को लेकर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री परनामे, उपाध्यक्ष लालचंद यादव, जनपद सदस्यगण भगवान दास यादव, राजेंद्र मीणा, श्रीमती सुनैना उइके, श्रीमती राजकुमारी यादव तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच – श्रीमती लता गोस्वामी (मढावन), देवेंद्र राजपूत (बिकोरी), श्रीमती पुष्पलता चौहान (मजोजलपुर), एवं अनिल कहार (सुआखेड़ी) उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रंजीत ताराम सहित अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।