Makhannagar: श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में जन- भागीदारी समिति की बैठक का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को संपन्न हुई । बैठक मे जन भागीदारी समिति सचिव प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने जनभागीदारी अध्यक्ष सहित उपस्थित समस्त सदस्यों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया।
वही ज्ञात हो कि शासन के आदेशानुसार सुरेश अग्रवाल को माखन लाल चतुर्वेदी शास महा महाविद्यालय माखननगर का जन भागीदारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । अध्यक्ष द्वारा जन भागीदारी समिति का गठन किये जाने उपरांत 30 जून 23 को महाविद्यालय के विकास हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के प्रभारी प्रोफेसर आर के चौकीकर ने बैठक के विभिन्न एजेंडो को लेकर कई प्रस्ताव रखें, जिसमें नवीन सत्र आरंभ होने के पूर्व महाविद्यालय को एक गति प्रदान करने हेतु समस्त समिति सदस्यों द्वारा चौकीकर के द्वारा प्रस्तावित विभिन्न मुद्दों पर सघन चर्चा कि जिसमें महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा कर्मी की निरंतरता ,आने वाले सत्र में शैक्षणिक भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण व प्राचार्य कक्ष में इनवर्टर, महाविद्यालय में संचालित प्रयोगशालाओं के सुढृरीकरण एवं लैब को अपग्रेड करने एवं महाविद्यालय में बागवानी एवं उद्यान के रखरखाव आदि अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जनभागीदारी अध्यक्ष ने बताया की महाविद्यालय के नवीन भवन में शीतल व स्वच्छ जल हेतु 40,000रु की लागत का वाटर कूलर लगाया गया है। जिसमें जनभागीदारी समिति के सदस्य सतीश साहू जी द्वारा 21000/-एव शेष राशि का अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया। आज की बैठक में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित जनभागीदारी सदस्य इंदर सिंह राजपूत ,अटल खंडेलवाल, देवी सिंह राजपूत, जगदीश चतुर्वेदी, दीपक वर्मा, हर्ष तिवारी ,अंशुल मालवीय, रघुवीर साहू, रजत बघेल, सत्यम धुर्वे ,ओम उपाध्याय एवं अमित गोलछा की उपस्थित रहेए वं महाविद्यालय परिवार से प्रोफेसर आर के चौकीकर,डॉक्टर आई एन कनेश प्रोफेसर आर एस पटेल ,ग्रंथपाल अजय मेहरा ,प्रोफेसर अमिताभ शुक्ला एवं महाविद्यालय के लेखपाल एनके मिश्रा आईटी सेल प्रभारी अमित तिवारी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टॉप मौजूद रहा। इस बैठक में महाविद्यालय के विकास में जो अनेक निर्णय लिए गए उन पर महाविद्यालय के प्रोफेसर आरके चौकीकर ने महाविद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष व समिति सदस्यों को आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी लोगों का समय-समय पर ऐसा ही सहयोग मिलता रहे, जिससे महाविद्यालय को आगामी समय में एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।