
माखन नगर श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर के चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत मनीराम माझी आज अपनी 38 वर्ष की सेवा पूरी कर शासकीय सेवा से सेवा निवृत हुए।
महाविद्यालय सभागार में समस्त महाविद्यालय परिवार के द्वारा मनिराम जी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने पुष्पगुच्छ देकर व शाल श्रीफल से उनका स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की, महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रोफेसर आरके चौकी कर प्रोफेसर डी एस खत्री डॉ आई एस कनेश प्रो आर एस पटेल डॉ अमिताभ शुक्ला ग्रंथपाल अजय मेहरा कीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा अमित तिवारी , लेखापाल श्री सुरेश यादव पंकज बेरवा व महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने मनीराम मांझी को उनके आगामी समय में वह हमेशा खुश रहे ,परिवार के साथ मस्त रहें , सदैव स्वस्थ रहे ऐसी शुभकामनाएं दी। डॉक्टर क्षमा मेहरा डॉक्टर अनीता साहू ने मनीराम माजी के परिवार से आए पत्नी व उनके परिवार के सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया । मनीराम मांझी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में भावुक होते हुए कहा कि आज वह सुखद क्षण है कि मैं अपनी शासकीय सेवा से सेवा मुक्त होकर अपना संपूर्ण समय परिवार के साथ व्यतीत करूंगा और एक दुखद क्षण भी है कि मैं अपने इस महाविद्यालय परिवार को औपचारिक रूप से छोड़ रहा हूं व शासकीय सेवा से सेवा निवृत हो रहा हूं ।सेवानिवृत्ति कार्यक्रम समापन के बाद समस्त महाविद्यालय परिवार ने ढोल नगाड़े ,पटाखों के साथ मनीराम माझी को माखन नगर मुख्य बाजार से होते हुए । उनके गृह निवास तक सम्मान सहित छोड़ा। माखन नगर में चर्चा का विषय बना हुआ कि शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनीराम मांझी का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम कितने जोर-जोर से मानाया गया।