बुधवार 22 जनवरी 2025 को पीएम श्री शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय माखन नगर में ओलंपियाड 2024- 25 के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अकादमिक समन्वयक एवं परीक्षा प्रभारी जनशिक्षक अमजद खान के द्वारा बताया गया कि, यह परीक्षा का द्वितीय चरण है जिसमें कक्षा 2 से 8 में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए जनशिक्षा केंद्र स्तर पर हुई ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र बार चयनित चार-चार प्रतिभागियों को जिला स्तरीय द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। यह परीक्षा तीन कॉलखंड में आयोजित की जा रही है । जिसमें बुधवार को कक्षा 6 से 8 के बच्चों का हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत तथा 2 एवं 3 के बच्चों का हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषयों की ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष निधीश गुरु द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्तर पर 72 और माध्यमिक स्तर पर 108 प्रतिभागी शामिल हुए । केंद्र पर कोई भी अनुपस्थित नही रहा। परीक्षा के मध्य अंतराल में प्रतियोगिता में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। प्रतियोगिता के उपरांत सभी विद्यार्थियों को अपने गंतव्य स्थल तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाया गया। सभी जनशिक्षा केंद्र से 3-3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। सभी ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।