
माखन नगर : वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विभिन्न स्कूलों में मां सरस्वती का पूजन हुआ। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती का पूजन कर शिक्षा का वर मांगा। सीएम राइज स्कूल प्राचार्य के के दुबे ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार से परंपराओं और नैतिक मूल्यों से संबंधित आयोजन विद्यालय में किया जाता है, ताकि विद्यार्थी सिर्फ अध्यन कर ही नहीं बल्कि भारतीय नैतिक मूल्यों और संस्कृति का असल महत्व समझकर पालन करें।

कार्यक्रम का शुभांरभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर ब्रजेश यादव, विभा नामदेव, सविता पाठक, भारती पटेल, नफिशा खान, वर्षा प्रजापति, क्रांति पटेल, हीरा लाल कहार, कमलेश वर्मा, पूजा राजपूत स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
