Makhannagar News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन, धूमधाम से निकलेगा चल समारोह, बैठक में लिया निर्णय

हर साल की तरह इस साल भी सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव आस्था, उत्साह के साथ मनाया जाएगा। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में मनाए जाने को लेकर एक सामाजिक बैठक का आयोजन शहर के पटेल मोहल्ला स्थित परशुराम भवन में किया गया। साथ ही शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाए इसपर विचार किया गया, ताकि समाज का हर वर्ग इसमें अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर पाए। इसके लिए चल समारोह अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष सहित अन्य समितियों का गठन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के नगर अध्यक्ष आदेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष रमन तिवारी , रमेश तिवारी, कुलदीप मिश्रा, आकाश तिवारी, संतोष परसाई, ध्रुव तिवारी, आशीष गुरु, नीलेश परसाई,प्रभाकर सेनापत  आदि एवं महिला पदाधिकारियों की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!