माखननगर : मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी की बी.एस.डब्ल्यू./एम.एस.डब्ल्यू. की कक्षाओं का शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश पर्व मनाकर शुभारंभ किया। सर्व प्रथम एक पौधा माँ के नाम के अंतर्गत परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर कक्षा में प्रवेश किया गया। कार्यक्रम के दौरान संभाग समंवयक कौशलेश तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। जिला समंवयक पवन सहगल ने जन अभियान परिषद के कार्यो पर प्रकाश डाला, विकासखण्ड समंवयक नरेंद्र देशमुख ने निरंतर चल रहे कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी, कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने बताया कि जन अभियान की प्रत्येक कक्षाएं नियमित संचालित हो रही हैं और मैं भी निरंतर भ्रमण करती हूँ। मण्डल अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने जन अभियान द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सावित्री बाई परनामे, पार्षद श्रीमति सविता सुरेश यादव, नवांकुर संस्था प्रमुख नीतिराजसिंह यादव, विपिन यादव, जितेंद्र मीना, प्रो आईएस कनेस, मेंटर्स सुरेश यादव, पूनम मीना एवं बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख नीरज चतुर्वेदी ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश को वाचन किया, नशामुक्ति की शपथ लीड संस्था प्रमुख हरीश नामदेव ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मेंटर हर्ष तिवारी ने किया और मुल्लू पाल ने आभार व्यक्त किया।