Makhannagar News : राजनीतिक दबाव के आगे सरकारी अफसर नतमस्तक , कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हिदायत

राजनीति के आगे नतमस्तक हुआ मूंग खरीदी का ये सिस्टम, जब अधिकारी अपराधियों से नहीं, सत्ता संरक्षण से हार जाता है। जहां चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाता है। ऐसा ही कुछ माखन नगर की एक मूंग खरीदी कर रही सोसायटी में देखनो को मिल रहा है। जहां व्यापारियों और नेताओं की अमानक मूंग राजनीतिक संरक्षण में धड़ल्ले से खरीदी जा रही है, वही किसान परेशान हो रहे हैं।

अमानक मूंग तोलने को लेकर MPWCL के कर्मचारी से विवाद

सोमवार को बहारपुर सोसायटी में अमानक मूंग को लेकर MPWCL के कर्मचारी से एक किसान का विवाद हो गया ऐसी जानकारी मिली। लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला कि वह किसान नहीं बल्कि एक कथा कथित नेता हैं जो सोसायटी संचालक और सर्वेयर से मिलकर अपनी मूंग तुलवा रहा था। जिसका MPWCL के कर्मचारी तेजराम यादव द्वारा विरोध किया गया। तो उसे धमकी दी गई , जिसकी शिकायत तेजराम यादव द्वारा शाखा प्रबंधक को की गई। वैसे कर्मचारी कुछ भी बताने ने मना कर दिया। लेकिन जानकारी के अनुसार अधिकारियों के पास घटना के वीडियो एवं फोटो होने के बाद कर्मचारी से किसान का नाम मांगा जा रहा था।

कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हिदायत

शिकायत के जिले के कई अधिकारी आदिदेव वेयरहाउस पहुंचते हैं। लेकिन देखने को यह मिला कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हिदायत दी गई। सिर्फ एफ ए क्यू मूंग ही खरीदी जाए। जबकि एक दिन पहले दो वेयरहाउस में टीम पहुंची थी तो सर्वेयर से आंखों के सामने मूंग एफ ए क्यू करवाई थी। लेकिन जहां विवाद हुआ वहां अधिकारियों द्वारा ऐसा क्यों नहीं किया गया। जबकि जब अमानक मूंग में छनना लगाया जा रहा था जब किसान वही मौजूद था लेकिन सामने नहीं आया। यह इसबात का प्रमाण है कि राजनीतिक दबाव के आगे सरकारी अफसर भी नतमस्तक नजर आ रहे हैं और इस सेंटर पर किसानों की कम, नेता और व्यापारियों की ज्यादा चल रही हैं।

खराब मूंग है तो स्टेक फिर से खुलेगा

देनवापोस्ट को नाफेड डी एम देवेंद्र यादव ने बताया कि जिस अमानक मूंग को लेकर विवाद हुआ है उसमें किसान को छनना लगाने को कहा गया है वही अगर उसका कुछ माल तुल कर स्टेक में रखा गया है तो स्टेक खोलकर छनना लगाने को कहा गया है। लेकिन मंगलवार को खरीदी बंद होने तक स्टेक खोला नहीं गया था। सूत्रों की माने तो आदिदेव वेयरहाउस में करीब पांच हजार क्विंटन मूंग की खरीदी हो गई हैं। वही स्टेक की जांच की जाए तो ओर अमानक मूंग मिल सकती हैं। इसबात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सभी सेंटरों पर शाम के समय अमानक मूंग तोली जा रही है लेकिन बहारपुर समिति में जिस तरह का खेल चल रहा है, वह अपने आप में एक उदाहरण है। वही मंगलवार शाम को भी अमानक मूंग खरीदी गई।

एक दिन अधिकारी पहले सर्वेयर FAQ कराते हुए

ख़बर में जो कहां वह सही अधिकारी ने स्वयं की ख़बर की पुष्टि

DENVAPOST ने मंगलवार को एक खबर लगाई थी। माखन नगर के एक मूंग खरीदी केंद्र को विशेष छूट दी गई है और अन्य केंद्रों पर नहीं। इस खबर को लेकर एक अधिकारी द्वारा देनवापोस्ट के पत्रकार से कहा गया कि हम सभी सेंटरों पर जा रहे हैं फिर आप ऐसी खबर कैसे लगा सकते हैं। पत्रकार ने अधिकारी से पूछा सर आपने खबर पढ़ी है, अधिकारी ने कहा कि पढ़ी हैं । हम अभी जिस केंद्र में खड़े हैं उसी के बारे आपने लिखा हम कल यहां आय थे। हम देनवापोस्ट चक्षु पाठकों बताना चाहेंगे कि अधिकारी ने यह कहकर स्वयं हमारी ख़बर की पुष्टि कर दी। वह यह भूल गए कि खबर में किसी वेयरहाउस या सोसायटी के नाम का जिक्र ही नहीं किया गया और उन्होंने बहारपुर सोसायटी एवं आदिदेव वेयरहाउस में खड़े होकर यह कह कर यह सिद्ध कर दिया जो देनवापोस्ट कहा था वह सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!