माखन नगर खंड के ग्राम समोन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला जिसमें समोन मंडल के 9 ग्रामों से स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में नर्मदापुरम विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख डॉ अतुल सेठा द्वारा बौद्धिक दिया गया । डॉ सेठा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष हमारे लिए इसलिए ओर महत्वपूर्ण है क्योंकि संघ इस वर्ष सौवे वर्ष में प्रवेश कर गया और इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हमने वर्षों की प्रतीक्षा के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ यह वर्ष संगठन विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है। इतने वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज परिवर्तन की दिशा में बहुत काम किए है। आज समय है हिंदू समाज के संगठित रहने का यदि हिंदू संगठित होंगे तो किसी विधर्मी की हिम्मत नहीं होगी जो सर तन से जुदा का नारा लगा दे। संघ पंच परिवर्तन के साथ राष्ट्र निर्माण के काम में लगा हुआ है कार्यक्रम में खंड संघचालक पहलाद यदुवंशी,वरिष्ठ स्वंसेवक रामसेवक ,विक्रम यदुवंशी मण्डल कार्यवाह,जुगल प्रजापति नगर कार्यवाह मनोज मालवीय खंड शारीरिक प्रमुख और अक्षय तिवारी खंड कार्यवाह ने बताया कि मण्डल संचलन के पश्चात 24 नवम्बर को माखन नगर के खंड का विशाल पथ संचलन निकलेगा। जिसमे सभी ग्राम के स्वंसेवक कदम ताल करते हुए चलेंगे पथ संचलन का ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गाया ।