माखन नगर: सावन मास में कावड़ यात्रा का बहुत महत्व है इस मे माँ नर्मदा जी के जल से शिव जी का अभिषेक किया जाता है। आँचलखेड़ा में भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन ग्राम आँचलखेड़ा की धर्म जागरण समिति द्वारा किया गया । यात्रा सूरजकुंड से माँ नर्मदा जल भरा गया एवम धानशी डोडई मंगरोल होते हुए, यात्रा मड़ावन ,मंडवाड़ा से आँचलखेड़ा प्राचीन शिव मंदिर पहुची । जहा पर 1500 से अधकि कावड़ यात्राओं ने भगवान शिव का जय अभिषेक किया एवं काबड़ियो को धर्मजागृति धर्मजागरण की विषय खंड कार्यवाह अक्षय तिवारी द्वारा रखा गया। यात्रा धर्म जागरण समिति द्वारा निकाली गई जिसमें समझ ग्रामवासी शामिल रहे धर्म जागरण खंड संयोजक मनोज मालवीय स्वयंसेवक, सुधीर पांडा, अनिकेत दीवान, संदीप यादव ,आदेश पाल, शुभम यादव ,सतीश चौधरी ,कपिल यादव, शुभम यादव ,अंकित यादव, राकेश यादव, रंजीत पाल, कंचन मेहरा, राज मेहरा एवम समस्त ग्राम वासी के सहयोग से विशाल कावड़ यात्रा सम्पन हुई।