
माखननगर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन में नगर के सेनानी परिवार द्वारा नगर के गुरुजनों का गुरुपूजन कर प्रसादी भोज का अयोजन किया गया इस अवसर पर बयोवृद्धि गुरुजी रमेश पचौरी ,राजेंद्र दीवान, महेश चंद्र वर्मा, दुर्गा मंदिर के पुरोहित रवीश रावत, कसेरा मंदिर के पुरोहित , बालाजी मंदिर के पुरोहित व्यास ,मनीष चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष सहित समदर्शी सोनी स्वतंत्र वर्मा नीरज वर्मा एवं दीपक वर्मा सेनानी परिवार के सदस्यों ने गुरुपूजन कर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आशीर्वाद प्राप्त किया