माखन नगर: ग्राम पंचायत गुजरवाड़ा की ग्राम सभा 16 अगस्त को संपन्न हुई । जिसमें मध्य प्रदेश शासन पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के एवम ग्राम की समस्या के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे आत्मनिर्भर पंचायत बनने पर चर्चा हर घर जल पर ODF + मॉडल पर चर्चा ग्रेवॉटर मैनेजमेंट पर चर्चा शुद्ध पेयजल की निमित्त उपलब्धता योजना की प्रक्रियाओं की व्यवस्था संबंधित चर्चा ,अमृत सरोवर एवं वृक्षारोपण योजना की रचनाकार एवं उपयोग पर चर्चा की गई। वही ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम मानने पर एवं 15 वित्त आयोग की कार्य योजना की रणनीति ग्राम वासी द्वारा साथ बैठकर बनाई गई। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना के विषय में विस्तार से चर्चा की गई डिजिटल इंडिया यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए फोन पे और गूगल पे या बैंक एप से लेनदेन किया जाय इस के बारे में बताया गया। वन विभाग संबंधित ग्राम पंचायत ग्राम सभा में हुई जिसमें वन प्राणियों को बचाने एवं वनस्पतियों को बचाने और वृक्षों को अधिक से अधिक लगने पर विशेष जोर दिया गया।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । वही महिला बाल विकास की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया । ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है ,उनको पुनः बनाने के लिए प्रस्ताव बनाया एवं जो स्कूल भवन खराब या क्षतिग्रस्त हो गए हैं । उन्हें निर्माण के लिए प्रस्ताव शिक्षा अधिकारियों को दिया जाएगा ग्राम सभा के मुख्य अध्यक्ष ग्राम पंचायत गुजरवाड़ा के जनप्रतिनिधि प्रताप सिंह यादव प्रधान, पंचायत सहायक सचिव मनोज मालवीय एवं पंच ,महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी प्रिया ठाकुर एवं पंच बाबूलाल यादव, संदीप कीर, शिप्रा पति सुरेश कीर, उप सरपंच गीताबाई पति सुरेश यादव एवं गणमान्य नागरिक ग्राम सभा में उपस्थित रहे।