ग्राम बगलोन में अखलेश्वर महादेव स्थापना दिवस के अवसर पर चल रही भव्य संगीतमय श्रीशिवमहापुराण कथा एवं पार्थिव रुद्री निर्माण रुद्राभिषेक के विराम दिवस पर कथा व्यास भागवत सुमन आचार्य शुभम दुबे (शास्त्री जी) ने भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की उत्पत्ति, महिमा एवं दर्शन के लाभ का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया।
गुरुदेव ने श्रद्धालुओं को बताया कि काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, सोमनाथ, केदारनाथ सहित अन्य ज्योतिर्लिंगों का दर्शन न केवल पुण्यदायी है, बल्कि यह जीवन के समस्त दुखों का नाश कर आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
आयोजक द्वारा श्रद्धालुओं को पवित्र रुद्राक्ष भी वितरित किए गए, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। समस्त पत्रकार बंधुओं एवं डिजिटल मीडिया के समस्त साथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भक्ति पर्व 18 मई से 24 मई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राम बगलोन, तहसील माखननगर, जिला नर्मदापुरम में आयोजित हो रहा था। विश्राम दिवस 25 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं का आयोजक – श्रीमती नर्मदा तिवारी , कृष्ण कुमार तिवारी , संजीव तिवारी, , राजीव तिवारी एवं समस्त तिवारी परिवार, ग्राम बगलोन माखन नगर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।