मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद माखन नगर मे जिला समव्यक् व ब्लाक समव्यक् के मार्गदर्शन मे नवाकुर् संस्था साथी सामाजिक सेवा समिति के माध्यम से विकासखंड माखन नगर के ढोंडई ग्राम में परामर्शदाता मनीष पाल के द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपने घर परिवार मे 70 वर्ष से ऊपर की उम्र के पुरुष /महिलाओ के आयुष्मान कार्ड एक एप्प के माध्यम से कैसे बना सकते हैl इसके बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है।