Makhannagar News : गौ चिंतन संगोष्ठी का आयोजन

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा चलाए गए गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को अब निर्णायक स्वरूप देने के लिए परमाराध्य जी के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में 17 मार्च को आयोजित गौ प्रतिष्ठा निर्णायक प्रतीक्षा दिवस में समस्त देशवासियों को और भारत के सभी राजनैतिक पार्टियों , सभी सनातनी हिन्दुओं को आमन्त्रित किया जा रहा है । यह दिन भारत के लिए ऐतिहासिक होगा जब जनता के बीच में शंकराचार्य जी गौ भक्त और गौ हत्यारों की सूची सार्वजनिक करेंगे ।

17 मार्च के आयोजन को सफल बनाने हेतु परमधर्मसंसद के महासचिव  देवेंद्र पांडेय और गौ सांसद हर्ष मिश्रा आज गौ प्रतिष्ठा गौ सपूत संपर्क यात्रा के दौरान माखन लाल चतुर्वेदी ( बाबई ) नगर पहुंचे जहां गौ सांसद प्रदेश प्रभारी महेंद्र तिवारी  एवं सह प्रभारी महेंद्र भार्गव ने सैकड़ों गौ भक्तों के साथ  पांडेय की अगुवानी की और गौ पूजन के उपरांत आहुत बैठक में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में  देवेंद्र पांडेय जी ने कहा कि भारत सनातनी राष्ट्र हैं । जहां गौ माता की रक्षा हेतु भगवान श्री राम , श्री कृष्ण, श्री परशुराम ने अवतार लिया उस राष्ट्र में गौ माता की हत्या मांस व्यापार हेतु हो रही है। जो दुर्भाग्य पूर्ण एवं विचारणीय है। भारत का वैभव धर्म और यहां की संस्कृति है अगर यही नष्ट हो गई तो राष्ट्र मृत्यु प्रायः हो जाएगा इसलिए सभी को संगठित होकर धर्म को बचाने के दिशा में काम करना चाहिए। इस अवसर पर   गौ प्रदेश प्रभारी  महेंद्र तिवारी जी ने मध्य प्रदेश के सनातनी हिन्दुओं को 17 मार्च दिल्ली रामलीला मैदान में चलने का आवाहन किया । गौ सांसद होशंगाबाद के महेंद्र भार्गव जी ने पूज्य शंकरचार्य  द्वारा चलाए जा रहे गौ आंदोलन हेतु सनातन धर्म की मूल आधार भगवती गो माता की हत्या बंद कराने हेतु और गौ माता को संवैधानिक राष्ट्र माता की उपाधि दिला कर उसकी दुर्गति को सद्गति में परिवर्तित कर सनातन धर्म की रक्षा की बात की । परमधर्मसंसद सहयोगी गौ सांसद हर्ष मिश्रा ने देश को  गौ के प्रति जगाने की बात कही  और सबको गौ मतदाता बनने को कहा। पुष्पराज पटेल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सुहागपुर पटेल जी ने कहा कि गौ माता के विषय को सरकारों को गहराई से लेना होगा और सभी जगह एक सुन्दर गौ शाला हो और तो और हर एक जगह एक अद्भुत गौ अभ्यारण्य होना चाहिए और उसकी व्यवस्था सरकारों को करना चाहिए और गौ माता को राष्ट्र माता अवश्य बनाना चाहिए तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष परसाई जी ने गौ संवर्धन में कहा और गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के लिए भी आवाज उठाई तथा इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोष मालवीय  , नगर अध्यक्ष संजय गिल्ला, दंगल सिंह  ,ब्रज भारतीय, राजकुमार गुप्ता, अनिल चौरे , संजय दुबे ,  उमेश तिवारी, प्रदीप शर्मा , आदेश शर्मा , गोलू मिश्रा, बब्लू मिश्रा, सेवेंद्र प्रताप सिंह, शेखर राजपूत, राजा यादव तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!