मध्य प्रदेश सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आज ग्राम आरी एवं ढोडई में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, केतार सिंह चौहान, जनपद सदस्य हरिशंकर मालवी, जगदीश साहू, जनपद उपाध्यक्ष लालचंद यादव, मंडल अध्यक्ष विपिन यादव, मंडल उपाध्यक्ष विनय यादव, संतोष सिंह चौहान, ग्राम सरपंच बनवारी यादव, हीरालाल बोरासी, पूर्व जनपद सदस्य जगदीश यादव, बी.ओ. कार्यालय से एड मायर सन, विद्यालय के प्राचार्य भरत मेहरा, तुलसीराम यादव, श्री अरुण नामदेव सहित ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करना था, बल्कि पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी रहा। साइकिल मिलने से छात्रों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और पौधारोपण से ग्रामीण अंचलों में हरियाली बढ़ेगी।