Makhannagar News : पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने पूर्व पीएम द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का भी संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के चौरसिया कॉम्प्लेस में भारत रत्न पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष संजय गिल्ला ने कहा कि स्व. राजीव गांधी अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। राजनीति का भी उन्हें अधिक अनुभव नहीं था।

इसलिए कुछ लोगों को आशंका थी कि वे राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगे, परन्तु जिस कुशलता के साथ देश का संचालन करते हुए वे इसे आधुनिकीकरण के नए युग में ले गए और उन्हें संचार क्रान्ति जनक कहा जाता है।उससे उनके सभी आलोचक स्तब्ध रह गए कि ऐसे आधुनिक सोच वाले कुशल नेतृत्व की देश को सदैव जरूरत रही है, वह आगे भी रहेगी।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिघई प्रकाश चौरसिया, मोहन सोनी, उमेश तिवारी, अमृत बिंदु डेरिया, गिरीश वर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय गिल्ला, राजेंद्र बड़गुजर,आदेश शर्मा, विजय मीणा, सतीश आचार्य, सुबोध दुबे, अरविंद सोलंकी, पप्पू पांडे, द्वारका चौधरी, भगवानदस साहू, अंकुर सिंघई, शैलू दूबे, तरुण सोनी, शेखर राजपूत, बबलू अंसारी, रत्नेश बड़गुजर, सुमित डेरिया, जीतू चौधरी, राजेंद्र शक्तवात, अनिल चौरे, मुकेश चौहान, उत्कर्ष आचार्य, रसीद ख़ान, संजय दूबे, जाहिद ख़ान, विशाल जैन, ऋतुराज पटेल, गजेंद्र पटेल, अरुण तिवारी, शेरबेग, टोनी राजपूत, मुकेश पटेल, राजकुमार चौधरी, महेन्द्र जी, जितेंद्र यादव, मनीष विश्वकर्मा, रोहित यादव, सहित अनेक कांग्रेस जन एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!