माखननगर : कांग्रेस के नव नियुक्त नर्मदापुरम प्रभारी व पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे का प्रथम माखननगर आगमन मंगलवार को आज होगा । ब्लाक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे साथ ही कांग्रेसियों से रूबरू होंगे यह जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र मुराड़या व नगर अध्यक्ष संजय गिल्ला ने बताया कि कार्यक्रम मंगलवार आज दोपहर 1 बजे सांई जयहिन्द गार्डन मैं होगा ।