
माखन नगर के NRLM ट्रेनिंग सेंटर में करीब रात 10 बजे अचानक से आग लग गई। आग लगने की यह घटना मंगलवार रात के समय पेश आई है। बताया जा रहा है कि जिस NRLM ट्रेनिंग सेंटर में यह आग लगी है उसमें रिकॉर्ड रखा गया था। आग लगने की इस घटना में किसी प्रकार को कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन विभाग का रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के चौकीदार कृष्णा ने NRLM ट्रेनिंग सेंटर आग देखी तो ब्लाक समन्वयक बसंती गढ़वाल को मोबाइल पर कॉल कर जानकारी दी। उसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
आग लगने पर संचय बरकरार
सूत्रों के मुताबिक NRLM ट्रेनिंग सेंटर के जिस कमरे में आग लगी वह बिल्डिंग का ऊपरी कमरा है जहां कोई बिजली कनेक्शन नहीं है। इसलिए शॉर्ट सर्किट होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। वही NRLM ट्रेनिंग सेंटर में रात को कोई जाता नहीं है। फिर आग कैसे लगी इस पर संचय बरकरार है। जनपद पंचायत के कर्मचारियों के कारण आग पर काबू पाया गया। लेकिन NRLM ट्रेनिंग सेंटर में कार्यालय का करीब 10 वर्ष पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया है।
किसी ने आग लगाई है
Denvapost को ब्लाक समन्वयक बसंती गढ़वाल ने बताया कि NRLM ट्रेनिंग सेंटर पीछे आम एवं कटहल के पेड़ लगे। कोई आम या कटहल लेने आया होगा और वहां बीड़ी या सिगरेट फेंक दी होगी उसके कारण आग लगी होगी।