शासकीय प्राथमिक शाला गाजनपुर विकासखंड माखन नगर के प्रधान पाठक श्री रघुनंदन रावत जी की सेवानिवृत्त पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक को तालकेसरी जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक अमजद खान और लक्ष्मण सिंह इरपाचे द्वारा शॉल एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें अभिनंदन सम्मान पत्र भेंट किया गया। शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने उन्हें कई उपहार भी भेंट किए। उन्होंने कहा कि, अपने सेवाकाल के दौरान विद्यालय के विकास समेत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला। इस दौरान सभी के स्नेह एवं सहयोग को मैं कभी भुला नहीं पाउंगा। भावुक क्षणों में शिक्षकों, बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों से आत्मीय मुलाकात कर विदाई ली। जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसी एस एस पटेल एवम शाला स्टॉफ समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती त्रिवेणी यादव द्वारा तैयार की गई। मौके पर एसएमसी अध्यक्ष संतोष मीना, जनप्रतिनिधि ओमप्रकाश मीना, आंगनवाड़ी से ज्ञानो मीना, सहायिका नर्मदी बाई शिक्षकों मे राजेन्द्र मिश्रा, पूरन सिंह मीना, बबिता मालवीय, प्रमोद पुरोहित, तुलसा तिलथिया, कीर्ति यादव, राकेश अहिरवार, संजय उईके, संतोष सोनी, राजेन्द्र यादव, नीलेश भट्ट समेत जनशिक्षा केंद्र से कई शिक्षक मौजूद थे।