
श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के अंतर्गत सांस्कृतिक और अकादमिक गतिविधियों के साप्ताहिक कार्यक्रम में छठवें दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कल महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रकोष्ठ प्रभारी दिग्विजयसिंह खत्री ने बताया कि आज उत्साहपूर्वक छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर अपने ज्ञान का परिचय दिया। कार्यक्रम संचालक डॉ आई. एस. कनेश और पंकज बैरवा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम समापन दिवस पर घोषित किया जाएगा। कल आयोजित हुई निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम अनुष्का कहार, द्वितीय अनु साहू और तृतीय टीना कहार रहीं। निर्णायक की भूमिका में डॉ अमिताभ शुक्ला, डॉ सुमन अवस्थी और श्रीमती सन्ध्या गोलिया रही। प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।