माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई.एस. कनेश के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में शासकीय चिकित्सालय माखननगर से पधारे डॉ. अनवर उल हक एवं प्रभारी एम.आई. दुष्यंत शैव ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ को इन बीमारियों के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. अनवर ने बताया कि घरों और आसपास रुके हुए पानी में मच्छर पनपते हैं, जो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू होने पर प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं, जिससे मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती है। ऐसे में एस्प्रिन जैसी रक्त पतला करने वाली दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
शैव ने सुझाव दिया कि घरों के आसपास धुआं करते समय सभी दरवाजे बंद रखें और यदि प्लेटलेट्स की संख्या घटने लगे तो कच्चे पपीते का सेवन लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम संयोजक पंकज बैरवा ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को घर-घर तक पहुँचाएं तथा अपने आस-पास सफाई बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यदि डेंगू अथवा मलेरिया के कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में रक्त परीक्षण कराएं।
कार्यक्रम में एनएसएस जिला संगठक एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.एस. खत्री, सहायक प्राध्यापक डॉ. अमिताभ शुक्ला, एनएसएस बालिका इकाई प्रभारी डॉ. अनिता साहू, श्रीमती सुषमा यादव, डॉ. सुमन अवस्थी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।