माखन नगर श्री राम के परम भक्त भक्तों के संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे शनिवार प्रातः 8: बजे से श्री बावड़ी वाले बालाजी मंदिर समिति एवं नगर वासियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो बालाजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बालाजी मंदिर पहुंचेगी जहां श्री बालाजी की भव्य आरती एवं महाप्रसादी वितरण एवं भंडारा के साथ समापन होगा l नगर में सभी मार्गों पर केसरिया ध्वज एवं रंग-बिरंगी पट्टिकाये लगाई गई है वहीं बालाजी मंदिर की लाइटिंग से साज सज्जा की गई है।
शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण
शोभायात्रा में बैंजो धुमाल बैंड नागपुर, बाहुबली हनुमान स्वरूप कलाकार( संजय मस्ताना कन्नौज ) महाकाल ढोल पिपरिया, बारनपुरी धमाल बुधनी, मलिंगा ढोल पार्टी इटारासी नित्ता ढोल पार्टी माखन नगर, सुमित बैंड पार्टी माखन नगर, सुमित डी जे माखन नगर, 3 स्टार डीजे माखन नगर , अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे आयोजक समिति ने समस्त नगर वासियों से पारंपरिक परिधान कुर्ता पजामा साफा पहनकर शामिल होने का आग्रह किया है जिससे शोभायात्रा की भव्यता ऐतिहासिक हो l