Makhannagar News: दस्तक अभियान की कार्यशाला का स्वास्थ्य केंद्र में किया गया आयोजन

माखन नगर: सोमवार को विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखन नगर में दस्तक अभियान की मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें वर्ष 24 – 25 में दस्तक अभियान का प्रथम चरण 25 जून से 27 अगस्त के मध्य संचालित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा 05 वर्ष तक के बच्चों के घर-घर जाकर की जावेगी 05 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चे एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में बाल्य कालीन दस्त रोग की पहचान व नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता लाई जाएगी। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब श्रवण वादी का एवं दृष्टि दोष की पहचान पुष्टि कर राष्ट्रवाद स्वास्थ्य कार्यक्रम में पंजीयन कर उपचार निश्चित कराया जाएगा। साथ ही ग्रह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा कार्यशाला में बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान, परियोजना अधिकारी सुषमा चौरसिया, बी ई ईं भीम सिंह यादव, मोना मालवी, बीपी एन  सुनील परनामे, बीसीएम समस्त पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग पत्रकार बंधु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!