
श्री श्री निराहारी अवधूत दादा गुरु महाराज नर्मदा मिशन को लेकर पैदल परिक्रमा पर है गुरुवार को माखन नगर की सीमा में महाराज जी का आगमन हुआ । गुरुजी की पैदल यात्रा सेमरी हरचंद से ग्राम मुड़ापार पहुंची । दादा गुरु की आगवानी करने सैकड़ो नर्मदा भक्त मुड़ापार पहुँचे ओर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया । नर्मदा पैदल परिक्रमा यात्रा में नगर की धर्म प्रेमी जनता , जनप्रतिनिधि, नर्मदा भक्त बड़ी संख्या में शामिल रहे ।