शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल गनेरा में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना के तहत छात्र छात्राओं को 54 साइकिल वितरित की गई । जिसमें मुख्यरूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लालन्द यादव, मण्डल अध्यक्ष आरी वीपीन यादव, मण्डल अध्यक्ष माखननगर मनीष चतुर्वेदी, सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा , यु.मो. मण्डल अध्यक्ष संदीप तिवारी, तहसीलदार अनिल पटेल, संस्था प्राचार्य के.आर. अहिरवार, रामसिंह यादव, हेमंत यादव, सुन्दरलाल पाल, अशोक यादव, प्रकाश पाल , पवन पाल एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।