माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर , संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राचार्य द्वारा उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को भारत और विधि स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा मैं अपने पद के कर्तव्यों का राजभक्ति, ईमानदारी, और निष्पक्षता से पालन करूंगा की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए, इसकी विशेषता, विशालता एवं अनेक देशों के संविधान की समागमत से अवगत कराया गया।
इस अवसर प्रो.आर. के .चौकीकर, जिला संगठक रासेयो प्रो डी एस खत्री, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, डॉ अनीता साहू , एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश, डॉ .अमिताभ शुक्ला, डॉ कविता दुबे, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा अतिथि विद्वान एवं छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।