
माखन नगर कांग्रेस नेता एवं विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रहे जन-जन के नेता पुष्पराज पटेल का जन्मदिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हर्ष पूर्वक मनाया । ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। पुष्पराज पटेल ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया जनता के हित के मुद्दे लगातार उठाएं। मैं संघर्ष में आपके साथ आगे खड़ा रहूंगा, चाहे किसानो की बात हो चाहे जनता के कल्याण की जनता वर्षों से जन सुविधाओ की मांग कर रही है। लेकिन सत्ता में बैठे लोगों द्वारा अनदेखी की जा रही हैं हमें जनता की सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

कार्यकर्ताओं ने पुष्पराज को साफा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किया पुष्पराज पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रकवि स्वर्गीय दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी को प्रणाम किया।
