
माखन नगर : उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी व मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग ने 50 वे वर्ष में खजुराहो नृत्य समारोह आयोजित किया था इसमें भारतीय शास्त्रीय कलाओं के समावेश के साथ ही कला की अनेक गतिविधियां जैसे समष्टि ,नेपथ्य, प्रणति, हुनर, चित्रकारी, राज्य कला प्रदर्शनी और आर्ट मार्ट का आयोजन किया गया
जिसमें माखन नगर के शनिचरा बाजार निवासी 22 वर्षीय युवा कलाकार शिवम नामदेव ने अपनी कला कृति गौ गोपाल का प्रदर्शन किया कलाकृति का सोर्स मधुबनी आर्ट से लिया गया था शिवम ने बताया चित्र में भगवान श्री कृष्णा गौ पूजन कर रहे हैं ।

सभी भारतवासियों को गोपालन के लिए प्रेरित किया है शिवम ने वर्ष 2023 में 21 X 29 का यह चित्र बनाया था जिसे मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया शिवम के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश से लगभग 70 कलाकारों ने अपनी अपनी कला का विभिन्न कलाकृति अर्कक्लिक, कैनवस पेपर, कैनवस ,जल रंग ,आर्क क्लिक, भारतीय कला, मिक्स इन इंडिया, ऑन पेपर क्लिक ,ऑन पेपर ,स्क्रैप, धातु, पत्थर ,लकड़ी, फाइबर, ग्लास, तेल चित्र, मिक्स मीडिया, माध्यम से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन अभिरुचि ललित कला अकादमी के विभिन्न युवा चित्रकारों के चित्र राज्य रूपंकर कला प्रदर्शनी 2024 व आर्ट मार्ट में चयनित हुए हैं नगर वासियों ने शिवम की उपलब्धि पर बधाई दी है।