
भारतीय किसान संघ सैकड़ों वाहन के साथ भोपाल पहुंचने के लिए हाई स्कूल मैदान में इकट्ठा हुए। वाहनों किसान संघ ने झंडी लगाकर नारेबाजी कर वाहनों को रवाना किया। भारतीय किसान संघ मांग है कि गेहूं 2700 रुपए एवं धान 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए। सरकार ने घोषणा तो की पर उस पर अमल नहीं किया। मध्य प्रदेश के 16 जिले एवं तहसील के किसान अन्नदाता रैली निकालकर वल्लभ भवन का घेराव करेंगे।