Makhannagar News : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 8 मार्च तक निरंतर कार्यक्रम का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 22 जनवरी 2025 से 8 मार्च तक निरंतर कार्यक्रम किए  जा रहे है।  15-02-2025 को सेक्टर गुराड़ियाकलां के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत पॉस्को  एक्ट बारे में उपस्थित ग्राम की महिलाओ और किशोरी बालिकाओ को जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें बताया गया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO), 2012 को न्यायिक प्रक्रिया के हर चरण में बच्चों के हितों की रक्षा करता है। जिसके विषय में विस्तृत रूप से  बताया गया कि यौन उत्पीड़न: जब कोई व्यक्ति यौन इरादे से बच्चे को छूता है या बच्चे को उसे या किसी और को छूने के लिए मजबूर करता है।  यौन रूप से अश्लील टिप्पणी करना, यौन इशारे/शोर, बार-बार पीछा करना, फ्लैश करना, बाल पोर्नोग्राफी इत्यादि | इसमे अपराधी को 10 साल और अगर पीड़ित की उम्र 16 साल से कम है तो अपराधी को आजीवन कारावास की अधिकतम सज़ा के साथ-साथ गंभीर पेनेट्रेटिव हमले के लिए मौत की सज़ा का प्रावधान है | इसकी शिकायत हेतु फ्री नंबर 1098 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है | पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) एक्ट बारे में उपस्थित महिलाओ और किशोरी बालिकाओ को जानकारी देते हुए बताया गया कि गर्भस्थ भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाना दंडनीय अपराध है | तत्पश्चात ग्रामीणों को धारा 23 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में ग्राम के अर्जुन सिंह (सरपंच), संजय मीना (सचिव),  , मातृसह्योगिनी समिति के सदस्य, स्वसहायता समूह की महिलाएं, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं बाल विकास से परियोजना अधिकारी श्रीमती सुषमा चौरसिया, पर्यवेक्षक सुश्री बानो बी खान, सुनीता राजपूत, हेमलता परते और सेवन्ती अहिरवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये, एवं तीनों केंद्रों की सहायिकाओ ने इस कार्यक्रम के बारे मे जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!