Makhannagar News : वार्षिक उत्सव एवम विदाई समारोह मनाया गया

शासकीय प्राथमिक शाला तालकेसरी में वार्षिक उत्सव और विदाई समारोह मनाया गया। इस उपलक्ष्य में तालकेसरी हाई स्कूल के शिक्षक  शालकराम मीना, प्रधान पाठक संतोष सोनी और शिक्षिका सुश्री पलक सराठे द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसी  लक्ष्मण सिंह इरपाचे, विशेष अतिथि के रूप मे सीएसी  अमजद खान,आमंत्रित अतिथि श्रीमती रमा यादव और श्रीमती तुलसा तिलथिया शिक्षिका रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजन और अतिथि स्वागत के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्था में कक्षा 5 के बच्चो को कक्षा 4 के बच्चो द्वारा स्नेह भेंट दी गई। जिन बच्चो ने वर्ष में अपना वेस्ट परफार्मेंस दिया उन्हें भी पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम उपरांत स्वल्पाहार संस्था द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का आभार प्रधान पाठक संतोष सोनी द्वारा किया गया। साथ ही शिक्षक शालकराम मीना द्वारा बच्चो को परीक्षा में सफ़लता की टिप्स दी गई। सभी शिक्षको और अतिथियों ने बच्चो को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!