
माखन नगर :नर्मदापुरम जिले के शाखा माखननगर अधिनस्थ अन्नपूर्णा वेयरहाउसिंग जो कि म.प्र. वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्यों. की संयुक्त भागीदारी योजना के अन्तर्गत अनुबंधित है। सूत्रों के अनुसार एक वर्ष के लिये ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
जिला प्रबंधक मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन नर्मदापुरम वासुदेव दावंडे द्वारा बताया गया कि स्कंध के रखरखाव में लापरवाही एवं सामयिक कीटोपचार नहीं करने के कारण गेहूँ में आटा फार्मेशन की स्थिति निर्मित हो गई।
वही गेहूँ के भुगतान में असहयोग करने तथा गोदाम में एप्रोच रोड दुरूस्त नहीं करने के कारण संयुक्त भागीदारी योजना के अनुबंध पत्र की कंडिका क्रमश: 6.25, 7.2 एवं 7.10 का उल्लंघन होने के कारण जिला उपार्जन समिति के सदस्य एवं शाखा प्रबंधक माखननगर की अनुशंसा पर अन्नपूर्णा वेयरहाउसिंग माखननगर को क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. द्वारा एक वर्ष के लिये ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
वही वेयरहाउस की गोदाम आईडी को तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी किया गया है। साथ ही अन्नपूर्णा वेयरहाउस एवं शाखा प्रबंधक म.प्र.वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. माखननगर के मध्य निष्पादित अनुबंध पत्र में जमा सुरक्षा निधि की सम्पूर्ण राशि निगम हित में समाहित कर ली गई है।