मध्यप्रदेश की अंडर 19 बालिका शालेय क्रिकेट टीम मे उदयपर में होने वाले टूर्नामेंट में माखन नगर निवासी एडवोहकेट शैलेश कुमार दुवे की पुत्री सिद्धि दुवे (लाली ) का टीम में चयन होने एवं माखन नगर का गौरव बढ़ाने पर अधिवक्ता संघ माखन नगर ने सिद्धि दुवे (लाली ) का स्वागत किया। वही उज्जवल भविष्य की सुभकामनाये दी इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरगोविंद चौहान ,अधि. सचिव राजेंद्र कुमार मेहरा, अधि. शैलेश कुमार दुवे, अधि. विजय कुमार दुवे, अधि. अनिल कुमार यादव, अधि. जीवन साहू अधि. एवं सभी साथी गण उपस्थित रहे।