Makhannagar News: आम लोगों की जिंदगी से हो रही खिलवाड़ प्रशासन बना उदासीन


माखन नगर: इस समय माखन नगर एवं ग्रामीण अंचलों इन दिनों नीम हकीम अनाड़ी थैला छाप चिकित्सको की हुकूमत देखने को मिल रही हैं। जिनके द्वारा इलाज के नाम पर रोगियों के परिजनों से जमकर चांदी काटी जा रही हैं जानकारी के अनुसार जिले के ऐसे अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लिया जावे तो निश्चित तौर पर एक गाव मे ऐसे आधे दर्जन से भी अधिक नीम हकीम थैला छाप चिकित्सक मिल जायेगे जो अवैध रूप से अपना कारोबार संचालित करते हुए धड़ल्ले से आपनी दुकान दारी चला रहे हैं।
जहाँ जिले के 6 विकास खंडों में 6 बी एएम ओ और स्टाफ शासन द्वारा नगर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की गई हैं मगर उसमे चिकित्सको का अभाव के चलते लोगों को सभी लाभ नहीं मिलने का परिणाम है कि ग्रामीण अपनी बीमारी के चलते आपनी जान पर बन आते देख इन कथित नीम हकीम से ही इलाज करना पड़ता है सूत्र बताते हैं कि गाव गलियारों मे चिकित्सा व्यवसाय करने वाले इसे सेंकड़ों नीम हकीम थैला छाप हैं जिनके के पास चिकित्सा सम्बन्धी डिग्री तो दूर की बात है ऐसे ही एक एक डॉक्टर महोदय जिला रायसेन तहसील देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पडर‌‌‍‍ई खुर्द में खिलान सिंह पटेल उर्फ पप्पू पटेल के नाम से क्लीनिक एवं मेडिकल दुकान चला रहे हैं जिनके पास ना तो किसी प्रकार का लाइसेंस है और ना ही डिग्री है कुछ तो 11 वी कक्षा तक उत्तीर्ण नहीं है किंतु कुछ तो एसे भी थैला छाप चिकित्सक हैं जो आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के नाम पर एलोपैथी चिकित्सा करते देखे जा रहे हैं और उनके द्वारा किए जाने वाले इलाज से रोगियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है
जानकारी के अनुसार शहर के कुछ निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम मे कंपाउंडर का काम करने वाले कर्मियों द्वारा भी गाव मे आपना डाक्टरी पेश शुरू कर दिया गया है
इसी प्रकार मेडिकल शॉप वाले भी इलाज कर देते मरीजों से पूछ कर गोली दावा दे देते हैं जबकि डॉ को पर्ची होना चाहिए और तो और एक शॉप मेडिकल का लाइसेंस हैं और दो दो मेडिकल शॉप संचालित की जा रही हैं जिला सी एएम ओ और मानिए जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन हैं कि विकास खंडों के पदस्थ बी एएम ओ सहाब लोग यदि साल में एक बार भी जांच करले इसे निर्देश देने का कष्ट करें जी जिला की भोली गरीब मध्यवर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किया जावे और छो ला छाप चिकित्सको पर लगाम लगे
उक्त समाचार जनहित में जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!