Makhannagar News : अपर कलेक्टर ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौराबेरीकेटिंग एवं सतत निगरानी के लिए निर्देश


माखन नगर : बुधवार रात को तवा एवं बरगी डैम के गेट्र खुले होने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बांकुड नदी के पुल पर से लगभग दो-तीन फीट पानी ऊपर जा रहा जिसके कारण नसीराबाद से माखन नगर का सड़क मार्ग बंद हो गया छोटे चार चक्के के वाहन और टू व्हीलर वाले पांजरा होकर आना-जाना कर रहे हैं गुरुवार को अपर कलेक्टर जिला पंचायत ई ओ सर सुजान सिंह रावत,अनुविभागीय अधिकारी  श्रीमति नीता कोरी,तहसीलदार माखन नगर सुनील गढ़वाल ,एस डी ओ पी संजू चौहान ,थाना प्रभारी माखन नगर ,द्वारा माखन नगर तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र नसीराबाद,बछवाड़ा, सांगाखेड़ा खुर्द,भटवाड़ी,गनेरा, साढ़े तीन गांव खरगा बली,जनकपुर,तमचरू,मुड़ियाखेड़ा का दौरा किया एवं ग्रामवासियों से बाढ़ आने की स्थिती में सतर्क रहने,किसी भी प्रकार की बाद आपदा में तत्काल प्रशासन को दिए गए फोन नं 07574299010 बाढ़ कंट्रोल रूम माखन नगर को सूचित करने के निर्देश दिए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नसीराबाद एवं भटवाड़ी के बीच बाकुड नदी में नर्मदा जी का बैक वाटर पुल से ऊपर था इस पर अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत जी ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी माखन नगर को वेरिकेटिंग लगवाने ग्रामीण अमले, पटवारी, कोटवारो को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!