ग्राम पंचायत नया चूरना में डेढ़ लाख रुपए की लागत से करीब 50 मीटर लंबाई के सीमेंट कांक्रीट रोड बना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट कांक्रीट रोड 8 इंच मोटाई का बनाया गया है जबकि पहले से ही वहां रोड बना हुआ है। लेकिन सरपंच पति मुकेश यादव की मनमानी से पंचायत में गुणवत्ताहीन काम हो रहे है।
उन्होंने बताया कि जो सीसी रोड का निर्माण पूर्व सरपंच मुनिया भाई यादव के समय बना था उसी के ऊपर 8 इंची सीसी रोड का निर्माण करा दिया गया है। लोगों ने इसकी शिकायत कर उच्च अधिकारियों से कर जांच की मांग की है।
ग्रामीणों ने जताया विरोध, जांच की मांग की
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच श्रीमती ममता बाई के पति मुकेश यादव द्वारा पंचायत में जो कार्य किया जा रहा है, वह नियम विरुद्ध किया जा रहा है ना उप सरपंच को पूछता है और ना ही पंचों की बात मानता है। अपने मन की किया जा रहा है। पहले से जो चबूतरा बना हुआ है उसे पर पुनः निर्माण कार्य कर दिया। लिखित शिकायत कर नया चूरना सरपंच द्वारा की जा रही मनमानी की जांच कर कार्यवाही करने का आवेदन दिया है।
ऐ भी पढ़े : पंचायत में कर रहे रिश्तेदार काम, हो रहा लाखो का भुगतान!
जनपद स्तरीय जांच टीम से ईमानदारी की उम्मीद बेइमानी
जनपद सीईओ एससी अग्रवाल मैं देनवा पोस्ट को बताया कि ग्रामीण का आवेदन प्राप्त हुआ है। सड़क नियम अनुसार नहीं बनाई गई है इसकी जांच के लिए ए ई से बोला गया है। अब सवाल यह उठता है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस सड़क की शिकायत की है उसकी विभाग द्वारा सीसी जारी कर दी गई है। ऐसी स्थिति में जनपद स्तरीय जांच टीम से ईमानदारी की उम्मीद करना बेइमानी होगी। क्योंकि सीसी निर्माण विभाग द्वारा जारी की गई , उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि पूर्व से निर्माण रोड के ऊपर 8 इंच का सीसी रोड पंचायत द्वारा बना दिया गया।